हम जो चप्पल पहनते हैं,उसे आम भाषा में हवाई चप्पल कहा जाता है,लेकिन ना तो चप्पल उड़ सकती है और ना ही छलांग लगा सकती है,फिर भी उसी हवाई नाम क्यों दिया गया,दरअसल इस आरामदाय चप्पल का ये नाम उसकी उत्पत्ति से जुड़ा हुआ है,इतिहासकारों के अनुसार,अमेरिका में एक आइलैंड है,जिसका नाम हवाई है,यहां एक खास किस्म का पेड़ मिलता है,जिसे टी के नाम से जाना जाता है,पेड़ का नाम भले ही टी है,लेकिन इससे एक रबर जैसा फैब्रिक बनता है, इसी लचीले फैब्रिक से चप्पलें बनाई जाती हैं,इसी हवाई आइलैंड के कारण चप्पल को हवाई चप्पल नाम दिया गया