पूरब में होने के बावजूद बंगाल को west बंगाल क्यों बोलते हैं?





दोस्तों क्या अपना कभी सोचा है,की जो वेस्ट बंगाल है वो हमारे देश के ईस्ट साइड में है ना की वेस्ट में,फिर भी बंगाल को पश्चिम बंगाल क्यों कहा जाता है,दरअसल जब इंडिया का बटवारा हुआ तो एक पाकिस्तान इंडिया के वेस्ट साइड में बना और एक पाकिस्तान इंडिया के ईस्ट साइड में,जो आज बांग्लादेश है,लेकिन est pakistan को बनाने के लिए बंगाल रीजन को दो हिस्सो मे बांटा गया,और आज को जो बंगाल है वो ईस्ट पाकिस्तान का वेस्ट में पड़ता है,तो उस समय बंगाल को पश्चिम बंगाल कहा जाने लगा।



HindiMad

Post a Comment

Previous Post Next Post